Aashika Bhatia Biography in hindi
Aaashika Bhatia एक भारतीय टिक टॉक स्टार और अभिनेत्री हैं। वह एक मॉडल, फैशन ब्लॉगर, यूट्यूबर और टिक टॉक स्टार है। वह विभिन्न टेलीविजन धारावाहिकों और विज्ञापनों में काम करती हैं। वह सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं।
आशिका “मीरा” सीरियल में युवा मीरा का किरदार निभाकर सुर्खियों में आई थी।
आशिक़ा भाटिया की जीवनी Wiki, परिवार और बॉयफ्रेंड नेटवर्थ ,कुछ अनकही बातें :-
Aashika Bhatia Biography / wiki: –
Aashika Bhatia का जन्म 15 दिसंबर 1999 को सूरत, गुजरात में हुआ था। उनकी राष्ट्रीयता भारतीय है। वह हिंदू है और उनकी राशि धनु है। उनके पिता का नाम राकेश भाटिया है। उनकी माता का नाम मीनू भाटिया है। आशिका का एक भाई भी है जिसका नाम देव भाटिया है। आशिका अविवाहित है और इस समय मुंबई महाराष्ट्र में रहती हैं।
Aashika Bhatia Family, Cast and Boyfriend:
Parents and siblings: –
आशिका भाटिया का गुजरात में बहुत बड़ा परिवार नहीं है उनके माता-पिता भाई-बहन उनके पिता का नाम राकेश भाटिया है जो एक साधारण इंसान हैं उनकी माता का नाम मीनू भाटिया है जो हाउसवाइफ है
घर का काम काज देखती हैं इसमें आशिका भाटिया भी उनकी सहायता करती है उनका एक भाई भी है देव भाटिया जोकि अभी पढ़ाई कर रहा है, अब सभी लोग मुंबई में रहते हैं।
cast:-
आशिका भाटिया हिंदू है उनकी धनु राशि है जोकि भगवान में विश्वास रखती हैं और भगवान की पूजा करती हैं।
Aashika Bhatia Body structure and interesting elements: –
आशिका की लंबाई लगभग 158 cm है।उनका वजन लगभग 50 किलोग्राम है। उनका शारीरिक माप 36 26 34 इंच का है। उनकी आंखों और बालों का रंग काला है।
Boyfriend or Husband: –
कुछ अफवाहें हैं कि वे टिक टॉक स्टार सादिक सैयद सात्विक संक्यान को डेट कर रही हैं। दोनों अपने अपने अकाउंट पर एक दूसरे के साथ बनाए गए वीडियो शेयर करते हैं हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते के बारे में टिप्पणी नहीं की और एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं।
Aashika Bhatia Carrier :-
आशिका के टिक टॉक पर 13.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 मिलियन फॉलोअर्स है। आशिका ने टेलिविजन सीरीज “मीरा” से 2009 में डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने एक बॉलीवुड फिल्म “प्रेम रतन धन पायो” भी की थी।
Bikes and cars: –
आशिका को बाइक और कार बहुत पसंद है उनके द्वारा डाले गए फोटो से फोटो से से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनको बड़ी बड़ी महंगी कार ज्यादा अच्छी लगती हैं उनके पास खुद की एक कार भी भी कार भी भी है।
नेटवर्थ :-
आशिका टिक टॉक स्टार है स्टार है तो टिक टॉक पर लोगों के विभिन्न विज्ञापन करके करोड़ों रुपए कमाती हैं और भी विभिन्न प्रकार के अपनी सोशल मीडिया पर विज्ञापन करती हैं जिससे उनको खूब अर्निंग हो जाती है
प्रेम रतन धन पायो मूवी में एक छोटा सा सा रोल किया था। इस बात से हम कह सकते हैं इनके पास करोड़ों की नेटवर्थ होगी क्योंकि अभी तक उन्होंने ऑफिसली अभी नेटवर्क नहीं बताई है।
Aashika Bhatia Unknown Facts: –
- दीपिका पादुकोण उनकी पसंदीदा अभिनेत्री हैं।
- रितिक रोशन, अक्षय कुमार और सलमान खान उनके पसंदीदा अभिनेता है।
- नेहा कक्कर, आतिफ असलम और अरिजीत सिंह उनके पसंदीदा गायक है।
- उन्हें पेंटिंग करना, पढ़ना, टिक टॉक पर वीडियो बनाना, नृत्य करना बहुत पसंद है।
- गुलाबी और नीला उनके पसंदीदा रंग है।
- लंदन उनकी पसंदीदा जगह है।
- चिकन बिरयानी और चाइनीस फूड उनका पसंदीदा भोजन है।
ABOUT THIS POST
दोस्तों आज मैंने आपके सामने एक फेमस सेलेब्रिटी Aashika Bhatia Biography, Height, Husband, Age, Family, Award in hindi पूरी जानकारी आपके सामने रखी मुझे पता है ये आपको बहुत ही पसंद आई होगी क्यूंकि “ये अशिका भाटिया ” की तमाम वो बातें है
जो की एक आम आदमी को पता नही होती वो सारा दिन क्या करती है उन्हें क्या क्या पसंद है क्या नहीं ऐसी ही लाजवाब पोस्ट पढने के लिए हमे कमेंट करें की आपको आगे किसकी बायोग्राफी चहिये ताकि हम आपके लिए ला सकें
THANKS DOSTO
मेरा नाम Tinku Kaushik है मैं PyariHindi.com का Owner हूँ मैंने अभी अभी अपनी Graduation पूरी की है। उसके बाद मैंने ये Website शुरू की । ये website इसलिए Start की है ताकि में आप सब तक Latest Update पहुंचा सकूँ । मैंने ये वेबसाइट Biography को लेकर बनाई है। इसमें आपको Actors, Actress , Singers और क्रिकेटर्स आदि की बायोग्राफी देखने को मिलेगी और मैं आप सब तक Upcomming Update पहुंचाता रहता हूँ । हमारे साथ जुड़े रहें और हमे Support करते रहें। “धन्यवाद “
Leave a Reply