B Praak Biography in hindi
B Praak आज के समय में जाने माने संगीत निर्देशक और एक अच्छे गायक हैं। जिन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत पंजाबी गानों में म्यूजिक देके की थी। कुछ समय पहले वो Jaani द्वारा लिखे गये गानों में अपना संगीत देके पंजाबी इंडस्ट्री में छा गये थे।

परन्तु हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड गानों को गाया और उनको निर्देश भी किया हैं। उनका सबसे पहला गाना जो उन्होंने गाया था। उसका नाम “मन भर्या “ था। जिससे उनको बहुत प्रसिद्धी मिली। उस गाने के बोल महान संगीतकार “jaani “ की कलम से निकले थे। आज हम आपके सामने B Praak की पूरी बायोग्राफी इस पोस्ट के माध्यम से रखेंगे। इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
B Praak Wiki / Bio
B Praak का जन्म चंडीगढ़ के एक सिख परिवार में हुआ। उनका बचपन का नाम “प्रतीक बचन “ है । उनके पिता का नाम “वरिंदर बचन “ है जो कि एक प्रसिद्ध पंजाबी संगीत निर्देशक और महान संगीतकार हैं। उनके पिता वरिंदर बचन ने “चंडीगढ़ करे आशिकी “ और “तुतक तूतक तूतिया “ और अन्य गीतों में अपने संगीत की झलक दिखाई है। B Praak की माँ के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी प्राप्त नही है। उनकी एक छोटी बहन है जिसका नाम “सुहानी बचन “ है ।
बी प्राक का संगीत की तरफ बचपन से ही ध्यान और झुकाव रहा है। उनका सपना था कि वह गायक ही बनेंगे। बहुत बार देखा गया था कि वह अपनी माँ के साथ कभी कभी संगीत और गीतों के बारे में बातें साझा किया करते थे। उन्होंने अपनी बचपन की पढाई चंडीगढ़ के “सेंट जेवियर “ स्कूल से की। जब वो कॉलेज में पढ़ते थे तो वो बहुत सी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया करते थे और उनके मुहं से सिर्फ संगीत ही निकला करता था ।
दोस्तों संगीत की बातें B Praak ने अपने पिता से सीखी थी। उनके पहले संगीत गुरु उनके पिता श्री “वरिंदर बचन “ थे। उन्होंने संगीत की तरफ कदम रखने से पहले लगभग 10 साल तक कड़ी मेहनत की। इसके बाद उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री में कदम रखा ।
कई बार तो ऐसा होता था। जब वो संगीत निर्देशन सीख रहे थे। तब वो रिकॉर्डिंग स्टूडियो में घंटो तक बैठे रहते और वहां पे अभ्यास करते थे। लेकिन लोगों द्वारा B Praak को इगनोर किया जा रहा था। तब उनकी जिन्दगी में कुछ ऐसा मोड़ आया कि एक दिन “सरस्वती रिकॉर्डिंग स्टूडियो” के “ जे बी “ ने उनको निर्देशन के लिए निर्देशित किया। सबसे पहले उनको बहुत ही कम फीस में काम करना पढ़ा। आगे उनके कैरियर ने क्या मोड़ लिया जानते हैं ।
B Praak Career
बी प्राक ने बहुत अभ्यास करने के बाद 2008 में अपने करियर की शुरुआत एक संगीत निर्देशन के रूप में की। उन्होंने 2013 में एक गीत में अपना संगीत दिया। जिसको “jaani “ द्वारा लिखा गया था और “हार्डी संधू “ ने इस गाने को गाया। उस गाने का नाम “सोच “ था।
इससे B Praak , Jaani और Hardy Sandhu को बहुत प्रसिद्धी मिली और इस गाने की सफलता ने इनके करियर में चार चाँद लगा दिए। इस गीत को निर्देश करने के बाद 2015 में बी प्राक को PTC का सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक पुरस्कार मिला ।

इस सफलता के बाद उन्होंने पंजाबी संगीतकार “ जानी” के सहयोग से अनेकों गीतों में संगीत निर्देश किया। जैसे कि हार्डी संधू का “बैकबोन “ और “हॉर्न ब्लो” आदि अन्य गायकों के गानों में भी किया। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि उनको प्रसिद्धी के उस मोड़ पे ला दिया। जिससे वो दुनिया भर में प्रसिद्ध हो गये। 2017 में उनके गीत “सोच “ को मोस्ट रोमांटिक और सर्वश्रेष्ठ संगीत विडियो का पुरस्कार मिला ।
बी प्राक ने इसके बाद अपनी आवाज़ से पंजाबी इंडस्ट्री को ऐसा गीत दिया। जो बहुत ही रुला देने वाला गीत था। 2018 में उन्होंने अपने गायन की “मन भर्या “ गीत के साथ शुरुआत की। इस गाने ने रातों रात ही इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया। फिर उनका बॉलीवुड में भी एक प्लेबैक सिंगिंग डेव्यु हुआ।
2019 में उन्होंने “अक्षय कुमार “ की फिल्म “केसरी “ में गीत गाया। जिसका नाम “तेरी मिटटी “ था और अब हाल ही में बी प्राक ने बॉलीवुड का एक और गीत गाया है “दिल तोड़ के “ इस गाने को “मुनोज मुन्तासिर “ ने लिखा था। जो आज कल ट्रेंडिंग में चल रहा है।
B Praak Unkown Fact
- उनको तैराकी , डांस , खाना बनाना अच्छा लगता है यह सब उनके एक शौंक के रूप में हैं।
- B Praak ने अपनी कलाई कभी भी सुन्नी नही छोड़ी इससे पता चलता हैं। उनको घड़ियों का बहुत बड़ा शौंक है।
- बी प्राक ने अपने हाथों पे एक टैटू भी बनवाया है और उसमे “बी लाइक प्राक “ लिखा है और एक और खास बात उन्होंने अपनी छाती पे कुछ संगीत से सम्बन्धित टैटू बनवाया है ।
- बी प्राक प्रसिद्ध गायक जैजी बी के बहुत बड़े फैन् हैं। जब बी प्राक कॉलेज में पढ़ते थे तो वह कभी कभी जैजी बी के बालों की नकल करते थे ।
- सभी गायकों के साथ काम करने वाले लगभग एक मात्र संगीत निर्देशक हैं ।
- बी प्राक ने पंजाबी संगीतकार “ जानी “ हार्डी संधू और विडियो डायरेक्टर अरविन्द खैरा के साथ मिलकर दुनिया में एक ब्रांड बना दिया है।
- जब उनका गीत “मन भर्या “ आया तो उनका एक इंटरव्यू हुआ तो वो बताते हैं कि इस गीत को लेने के लिए मुझे काफी गायकों के offer आये परन्तु मैंने इस गाने को खुद गाया ।
निष्कर्ष
दोस्तों मैंने आज आपको “बी प्राक बायोग्राफी इन हिंदी “ विस्तार से बताया। उनके बारे में जितनी जानकारी हमे थी। हमे वो सब आपको बता दिया अगर आप इस पोस्ट को या अपने चहिते “बी प्राक “ को पसंद करते हैं।
तो हमे कमेंट करके बताएं आप जिस भी अभिनेता , गायक आदि की बायोग्राफी कहेंगे हम उसकी बायोग्राफी को एक पोस्ट के मध्यम से आपके समक्ष रखेंगे।
THANKS DOSTO
मेरा नाम Tinku Kaushik है मैं PyariHindi.com का Owner हूँ मैंने अभी अभी अपनी Graduation पूरी की है। उसके बाद मैंने ये Website शुरू की । ये website इसलिए Start की है ताकि में आप सब तक Latest Update पहुंचा सकूँ । मैंने ये वेबसाइट Biography को लेकर बनाई है। इसमें आपको Actors, Actress , Singers और क्रिकेटर्स आदि की बायोग्राफी देखने को मिलेगी और मैं आप सब तक Upcomming Update पहुंचाता रहता हूँ । हमारे साथ जुड़े रहें और हमे Support करते रहें। “धन्यवाद “
Leave a Reply