Kushal Punjabi ( कुशल पंजाबी ) Biography in Hindi
Kushal Punjabi ( कुशल पंजाबी ) जिनका उपनाम कुश पंजाबी भी है एक टीवी स्टार और प्रसिद्ध बॉलीवुड हस्ती थे।वे एक मॉडल, हिप हॉप डांसर और शॉर्ट फिल्म एक्टर भी थे।
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कुशल ने बारटेंडिंग में कोर्स किया था और एक जीवन बीमा एजेंट के रूप में भी काम किया था।
Kushal Punjabi ( कुशल पंजाबी ) Bio/wiki:-
कुशल पंजाबी उर्फ कुश पंजाबी का जन्म 23 अप्रैल 1982 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था।उनके पिता का नाम कैप्टन विजय पंजाबी था। उनकी माता का नाम प्रिया पंजाबी था जोकि एक गृहणी है।
उनकी दो बहने हैं रीना पंजाबी और मनीषा पंजाबी और दोनों ही बहनों को कुशल से बेहद प्यार था। कुशल पंजाबी का कोई भाई नहीं है।वे हिंदू थे और उनकी जन्म की राशि वृषभ थी।कुशल पंजाबी विवाहित थे
उनका विवाह नवंबर 2015 में विदेशी मूल की उनकी प्रेमिका ऑड्री डोल्हीन से हुआ था। दोनों के एक बेटा था जिसका नाम कियान है। कुशल पंजाबी स्नातक थे और उनकी मृत्यु 26 दिसंबर 2019 को उनके घर मुंबई में हुई। उनकी मौत का कारण आत्महत्या थी।
Kushal Punjabi ( कुशल पंजाबी ) Physical stats:-
कुशल पंजाबी एक शानदार शरीर के मालिक थे। उनकी लंबाई 178 सेंटीमीटर की थी। उनका वजन लगभग 80 किलोग्राम था। उनका शारीरिक माप 42 32 14 था तथा उनकी आंखों का हल्का भूरा एवम् बालों का रंग गहरा काला था। उनके शानदार शरीर को देखकर उनकी कई लड़की फैंस उनके ऊपर जान छिड़कती थी।
Spouse:-
कुशल पंजाबी की पत्नी का नाम ऑड्री डोल्हीन है जोकि यूरोप के रहने वाली हैं।कुशल के एक बेटा भी है जिसका नाम कियान है। उनकी शादी पूरी तरह सफल नहीं रही और अंत में यही उनकी मौत का कारण भी बनी।
Kushal Punjabi ( कुशल पंजाबी ) Carrer:-
कुशल पंजाबी स्नातक थे और अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने बारटेंडिंग यानी शराब परोसने में एक कोर्स किया था और कुछ समय के लिए बारटेंडर के रूप में काम भी किया।
हालांकि बाद में उन्होंने वह काम छोड़ दिया और जेट एयरवेज में नौकरी की।वहीं से कुशल ने एक्टिंग और मॉडलिंग में आने का मन बनाया। इसके अलावा कुशल एक जीवन बीमा एजेंट और फाइनेंशियल एडवाइजर के रूप में भी काम करते रहें।
वह एक मशहूर हिप हॉप डांसर भी है। सन 2011 में टीवी रियलिटी शो “जोर का झटका” उन्होंने ही जीता था। यह शो अमेरिका के यूएस गेम शो वाइप आउट का भारतीय संस्करण था और पुरस्कार स्वरूप उन्होंने 5 मिलियन की राशि भी प्राप्त की।
कुशल मिस्टर एंड मिस टीवी (2007) एक से बढ़कर एक (2008) , टर्न ऑन द रन, और फीयर फैक्टर जैसे रियलिटी शोज में भी दिखाई दिए। सन 2014 में भारत के प्रसिद्ध डांस शो “झलक दिखला जा” में कुशल को देखा गया था।
कुशल ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 1995 में एक शो “माउथ फुल आफ स्काई” से की। उसके बाद उन्होंने इश्क में मरजावा, लव मैरिज, कसम से, देखो मगर प्यार से, डॉन जैसे अन्य सीरियलों में भी काम किया।
कुशल कई बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाई दिए जिसमें से लक्ष्य, सलामे इश्क और हमको इश्क ने मारा प्रमुख हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट 68.5 k फॉलोअर्स और ट्विटर पर 1k के लगभग फॉलोअर्स है।
Kushal Punjabi ( कुशल पंजाबी ) Awards:-
हालांकि कुशल एक अच्छे अभिनेता और इंसान थे पर दुर्भाग्यवश “जोर का झटका” के उनके पुरस्कार के अलावा उनके जीते हुए पुरस्कारों के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।
कार/बाइक:-
कुशल को बाइक और कार का बेहद शौक था। उनकी इंस्टाग्राम और अन्य सोशल साइट पर काफी सारी फोटो बाइक और कार को लेकर उनके जुनून को साफ दर्शाते हैं। उसके पास एक से बढ़कर एक कार और बाइक थी जिन्हें समय-समय पर कुशल के साथ देखा गया है।
Networth:-
क्योंकि कुशल अब हमारे बीच नहीं हैं तो उनकी नेटवर्थ के बारे में कोई बात नहीं हो सकती पर फिर भी अपनी मौत के समय कुशल के पास मिली संपत्ति को 50 फीसद उनके माता-पिता और बहन के बीच और बाकी का 50 फीसद उनके बेटे के नाम कर दिया गया था।
Kushal Punjabi ( कुशल पंजाबी ) Unknown facts:-
- माधुरी दीक्षित कुशल पंजाबी की पसंदीदा अभिनेत्री थी।
- सलमान खान उनके पसंदीदा अभिनेता थे और आतिफ असलम पसंदीदा गायक
- सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी उनके पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी थे
- काला और भूरा उनके पसंदीदा रंग थे।
- कुशल को डांस करना,फिल्में देखना, बाइक चलाना और समाज सेवा काफी पसंद था।
ABOUT THIS POST
दोस्तों आज मैंने आपको एक फेमस अभिनेता जो हमारे बिच नही रहे Kushal Punjabi ( कुशल पंजाबी ) Biography, Height, GirlFriend, Age, Family, Award in hindi के बारे में बताया मैंने आपके सामने उनकी पूरी जानकारी देदी है वो आपके चाहिए सितारे थे जो अब नही है उम्मीद करता हु की
आपको ये पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी दोस्तों हमे कमेंट करे क्या आपको ऐसी और पोस्ट चहिये हमे बताये की आपको कौनसा स्टार पसंद है ताकि हम उस पे एक पोस्ट ला सके |
THANKS DOSTO
मेरा नाम Tinku Kaushik है मैं PyariHindi.com का Owner हूँ मैंने अभी अभी अपनी Graduation पूरी की है। उसके बाद मैंने ये Website शुरू की । ये website इसलिए Start की है ताकि में आप सब तक Latest Update पहुंचा सकूँ । मैंने ये वेबसाइट Biography को लेकर बनाई है। इसमें आपको Actors, Actress , Singers और क्रिकेटर्स आदि की बायोग्राफी देखने को मिलेगी और मैं आप सब तक Upcomming Update पहुंचाता रहता हूँ । हमारे साथ जुड़े रहें और हमे Support करते रहें। “धन्यवाद “
Leave a Reply