Natasha Dalal Biography In Hindi
Natasha Dalal एक भारतीय फैशन डिजाइनर और बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं।उन्हें बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री का एक सफल चेहरा माना जाता है। नताशा दलाल अपने फैशन हाउस “नताशा दलाल” की वजह से पूरे विश्व में जानी जाती हैं।
उनका फैशन हाउस नए और अलग फैशन का पर्याय माना जाता है।नताशा दलाल ने अपना फैशन हाउस 2013 में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद लांच किया था।
Natasha Dalal Bio / Wiki: –
Natasha Dalal का जन्म 16 मार्च 1989 को मुंबई महाराष्ट्र भारत में हुआ। उनका परिवार एक अच्छी आर्थिक स्थिति में था। उनके पिता का नाम राजेश दलाल है जो भारत के अग्रणी व्यवसाई हैं।
राजेश दलाल का परिवार बहुत पहले से ही मुंबई का निवासी है। उनकी माता का नाम गौरी दलाल है जो यूं तो एक गृहिणी हैं पर इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है।नताशा दलाल ने न्यूयॉर्क से फैशन डिजाइनिंग में डिग्री हासिल की और उनके कॉलेज का नाम फैशन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी है।
नताशा दलाल हिंदू हैं और उनकी जन्म की राशि मीन है। नताशा दलाल के भाई और बहन के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Natasha Dalal Physical status:-
Natasha Dalal की शारीरिक संरचना बेहद अद्भुत है। उनकी लंबाई तकरीबन 163 सेंटीमीटर है। उनका वजन लगभग 57 किलोग्राम है
जोकि एक आदर्श वजन है।उनका शारीरिक माप 34 29 34 का है जिसे बेहद आकर्षक माना जाता है। उनकी आंखों का रंग गहरा भूरा है और बालों का रंग भूरा और हल्का लाल रंग लिए हुए हैं।
Natasha Dalal Husband/boyfriend:-
नताशा दलाल का नाम शुरू से ही बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के साथ जोड़ा जाता रहा है। उन्हें वरुण धवन के साथ कई पार्टियों और पारिवारिक फंक्शन में भी देखा गया है।
नताशा दलाल और वरुण के रिश्ते को लेकर कयास तो बहुत पहले से लगाए जा रहे थे पर शुरूआत में किसी ने भी इसे स्वीकार नी किया था। हालांकि बाद में दलाल ने और धवन ने भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है।
आपको बता दें कि वरुण धवन इंडस्ट्री का जाना माना नाम है और डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे हैं जिन्होने अक्टूबर और बदलापुर जैसी शानदार फिल्में दी है।नताशा दलाल वरुण धवन को अपना पसंदीदा अभिनेता मानती है और हमेशा उनकी फिल्में देखना पसंद करती हैं।
Natasha Dalal Carrier Story:-
नताशा दलाल अपने पेशे से एक फैशन डिजाइनर है। 2013 में फैशन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी न्यूयॉर्क,अमेरिका से फैशन डिजाइनिंग में अपनी डिग्री पूरी करने के बाद मैं भारत वापस आईं।
यहां आकर नताशा दलाल ने अपना खुद का डिजाइन हाउस “नताशा दलाल” लांच किया जिसमें लहंगे,गाउन,डिजाइनर कपड़े और डिज़ाइनर ज्वेलरी शामिल है।बॉलीवुड की हस्तियों के अलावा भी नताशा ने बिजनेस मैन और उनके परिवारों के लिए कपड़े डिजाइन करने का काम किया है।
बॉलीवुड में सब्य सांची के बाद नताशा दलाल को ही सबसे सफल डिजाइनर माना जाता है। नताशा दलाल में कई बॉलीवुड हस्तियों के लिए कपड़े और ज्वेलरी डिजाइन की है। नताशा दलाल सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती हैं।
उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 85.1 k फॉलोअर्स है जहां वह अपने जीवन , लाइफस्टाइल और पसंद के बारे में पोस्ट डालती हैं। नताशा दलाल का कोई यूट्यूब चैनल उपलब्ध नहीं है।
Natasha Dalal Bikes/cars:-
नताशा दलाल को बाइक और कार का बहुत शौक है। उन्हें अक्सर महंगी गाड़ियों और आकर्षक बाइकों के साथ देखा गया है।वरुण धवन के साथ अक्सर वे अपनी पर्सनल कार में लांग ड्राइव पर जाना पसंद करती हैं।
Networth:-
नताशा दलाल की नेटवर्थ के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि नताशा दलाल का फैशन हाउस इतना बड़ा और जाना माना है कि कम से कम उनकी सालाना आमदनी 10 करोड़ रुपए होगी।नतशा ने और न ही उनके परिवार या मैनेजर ने है कभी उनकी नेटवर्थ को लेकर कभी कोई सार्वजनिक टिप्पणी की।
Natasha Dalal interesting fact:-
- नताशा दलाल का पसंदीदा भोजन इटालियन और दक्षिण भारतीय खाना है।
- उनके पसंदीदा अभिनेता वरुण धवन है और अभिनेत्री कैटरीना कैफ हैं।
- उनके पसंदीदा गायक अरिजीत सिंह है।
- उन्हें सफेद रंग पसंद है और जगह में जम्मू और कश्मीर बेहद पसंद है।
- उन्हें स्केच करना, ड्राइंग बनाना, गार्डनिंग करना तथा सोशल सर्विस करना अच्छा लगता है।
- नताशा दलाल को पालतू जानवरों के साथ खेलना अच्छा लगता है।
- इसके अलावा उन्हें तैराकी और खेलों का भी शौक है।
ABOUT THIS POST
दोस्तों आज मैने आपको एक ऐसी फेमस हीरोइन के बारे में बताया जो बहुत ही खुबसूरत है मैंने आपके Natasha Dalal Biography, Height, Husband, Age, Family, Award in hindi सामने की पूरी जानकारी देदी है उम्मीद है की वो आपको बेहद ही पसंद आई होगी अगर आपको और ऐसी अच्छी अच्छी पढनी है तो आप हमे कमेंट करके बताये ताकि आपके लिए हम और ज्यदा नयी पोस्ट ला सकें
THANKS DOSTO
मेरा नाम Tinku Kaushik है मैं PyariHindi.com का Owner हूँ मैंने अभी अभी अपनी Graduation पूरी की है। उसके बाद मैंने ये Website शुरू की । ये website इसलिए Start की है ताकि में आप सब तक Latest Update पहुंचा सकूँ । मैंने ये वेबसाइट Biography को लेकर बनाई है। इसमें आपको Actors, Actress , Singers और क्रिकेटर्स आदि की बायोग्राफी देखने को मिलेगी और मैं आप सब तक Upcomming Update पहुंचाता रहता हूँ । हमारे साथ जुड़े रहें और हमे Support करते रहें। “धन्यवाद “
Leave a Reply