Simran Kaur Biography In Hindi
Simran Kaur भारतीय टीवी सिनेमा की एक मशहूर कलाकार है। वह अपने किरदार “रोशनी” के लिए जानी जाती हैं जोकि भारतीय सीरियल लव ने मिला दी जोड़ी का प्रमुख किरदार था।
इसके अलावा वह ” ना आना इस देश लाडो “ की “दिया”, अनामिका की “अनामिका” और “खिड़की” में एक भूत के किरदार से भी काफी प्रसिद्ध है। वह एक प्रसिद्ध टिक टॉक स्टार और इंस्टाग्राम सेंसेंशन भी हैं।
Simran Kaur Bio / Wiki: –
Simran Kaur का जन्म 29 मई 1988 को हुआ था। उनका जन्म स्थान मुंबई, महाराष्ट्र है। उनकी जन्म की राशि मिथुन है ।उनके परिवार जैसे कि माता-पिता और भाई बहन के बारे में कोई विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है। वह धार्मिक रूप से सिख धर्म से संबंध रखती है।
उन्होंने डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल, मुंबई से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करी है। इसके अलावा उन्होंने भवन कॉलेज ऑफ आर्ट्स ,मुंबई से और मालिनी किशोर संघवी कॉलेज , मुंबई से अपनी बची हुई शिक्षा पूरी की है।
सिमरन बहुत पढ़ी लिखी और समझदार मॉडल है।उन्होंने बैचलर आफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ मास मीडिया इन एडवरटाइजिंग (बीएमएम) किया हुआ है।
Simran Kaur Physical stats:-
सिमरन मॉडल है तो एक शानदार शरीर होना तो लाजमी ही है और सिमरन कोई अपवाद नहीं है।उनकी लंबाई करीब 168 सेंटीमीटर है जो कि फुट और इंच में रेंज में 5 फुट 6 इंच होती है।
उनका वजन करीब 51 किलोग्राम है और उनका शारीरिक माप 33 24 34 का है जिसे उनके फैंस बेहद आकर्षक मानते हैं। उनकी आंखों का रंग गहरा काला है और बालों का रंग काला पर कुछ लालपन लिए हुए हैं।
Simran Kaur Spouse:-
सिमरन विवाहित है। उनका विवाह 2014 में हुआ था। उनके पति का नाम सिकंदर सिंह विर्क है जोकि पेशे से एक पायलट हैं। सिकंदर सिंह विर्क से उनका अफेयर काफी लंबे समय तक चला और अंततः उनकी शादी 2014 में हुई। उनके बच्चों के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Simran Kaur Carrier:-
सिमरन अपने पेशे से एक मॉडल, इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर ,टीवी एक्ट्रेस और सोशल वर्कर हैं । उनका सर्वाधिक पसंदीदा किया जाने वाला रोल अनामिका मल्होत्रा का था जो कि 2012 से 13 तक चलने वाले एक टीवी सीरियल अनामिका का प्रमुख किरदार था। उनके कैरियर का पहला रोल “रोशनी” का था
जोकि स्टार वन पर आने वाले सीरियल लव ने मिला दी जोड़ी का किरदार था। यह सीरियल 2009 से 10 के बीच चला इसके बाद 2010 से 12 तक सिमरन, “ना आना इस देश लाडो” में नजर आईं। 2012 से 13 तक अनामिका में और आखिरी बार 2016 में उन्हें खिड़की में देखा गया था।
उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 131.1k फॉलोअर्स है।सिमरन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उन्हें हम कई यूट्यूब वीडियोस में देख सकते हैं जैसे भी एमी विर्क का “इक बार” और “लैंबोर्गिनी” उनके प्रमुख पंजाबी सॉन्ग है।
Awards: –
सिमरन को मिले अवार्ड के बारे में कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है हालांकि सिमरन का काम उनके शुरुआत के सीरियल में और यूट्यूब पर काफी पसंद किया गया था।
Car / Bike: –
पंजाबियों का कार और बाइक को लेकर लगाव जग जाहिर है और सिमरन तो अपने आप को ठेठ पंजाबी कहते हैं। सिमरन को हम उनको यूट्यूब गानों में महंगी बाइक और कारों पर देखते हैं । इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी सिमरन को कारों और महंगी बाइकों के साथ दिखा जा सकता है।
नेटवर्थ:-
सिमरन यूट्यूब के माध्यम से और इंस्टाग्राम के माध्यम से काफी पैसा कमाते हैं हालांकि उनकी नेटवर्क के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है पर सूत्रों के अनुसार सिमरन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विज्ञापन का अच्छा खासा पैसा लेते हैं।
Simran Kaur Unknown facts:-
- सिमरन को स्मोकिंग करना और शराब पीना बिल्कुल भी पसंद नहीं है।
- उन्हें किसी सार्वजनिक जगह या पार्टी में शराब पीते या स्मोकिंग करते नहीं देखा जा सकताहै।
- सिमरन उन चुनिंदा स्टार में से हैं जो मुंबई में ही पले बड़े और मुंबई में प्रसिद्ध हुए।
- सिमरन टेलीविजन विज्ञापनों के साथ कई बड़े विज्ञापनों में भी नजर आ चुके हैं जैसे नोकिया, क्लीन एंड क्लियर शैंपू ,फेस वॉश, इवा डिओडरेंट और फ्रूटी
- 2016 में सिमरन एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो लेंबोर्गिनी में नजर आए थे जो की मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने बनाया था।
ABOUT THIS POST
दोस्तों आज मैंने आपको एक मशहूर मोडल Simran Kaur Biography, Height, Husband, Age, Family, Award in hindi के बारे में आपको पूरी जानकारी दी है उम्मीद करता हु आपको ये बहुत ही ज्यदा पसंद आई होगी अगर आप इस जानकारी को पाके संतुष्ट है तो हमे कमेंट करके बताये की अगली पोस्ट में आपको किस अभिनेता या अभिनेत्री की बायोग्राफी चाहिए
THANKS DOSTO
मेरा नाम Tinku Kaushik है मैं PyariHindi.com का Owner हूँ मैंने अभी अभी अपनी Graduation पूरी की है। उसके बाद मैंने ये Website शुरू की । ये website इसलिए Start की है ताकि में आप सब तक Latest Update पहुंचा सकूँ । मैंने ये वेबसाइट Biography को लेकर बनाई है। इसमें आपको Actors, Actress , Singers और क्रिकेटर्स आदि की बायोग्राफी देखने को मिलेगी और मैं आप सब तक Upcomming Update पहुंचाता रहता हूँ । हमारे साथ जुड़े रहें और हमे Support करते रहें। “धन्यवाद “
Leave a Reply