Tara Sutaria Biography in Hindi
भारतीय बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने 2019 में टीन ड्रामा फिल्म Student of the Year 2 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने 2019 में आई फिल्म Marjaavaan मूवी में भी अभिनय किया था।
इसमें उन्होंने जोया नाम का किरदार निभाया था। तारा सुतारिया ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में मृदुला चावला उर्फ मियां चावला नाम का किरदार निभाया था। इसके अलावा भी वह काफी छोटी मोटी भूमिकाओं में नजर आईं जिसमें 2010 में आई बिग बड़ा बूम और 2011 में इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा प्रमुख हैं।
Tara Sutaria Boigraphy/wiki.(बायो/विकी):-
तारा सुतारिया(Tara Sutaria) का जन्म 19 नवंबर 1995 को भारत के एक पारसी परिवार में हुआ था ।तारा की एक जुड़वा बहन भी है जिसका नाम पिया सुतारिया (Piya Sutaria) है । इनके मां का नाम टीना सुतारिया(Teena Sutaria) और पिताजी का नाम हिमांशु सुतारिया (Himanshu Sutaria) है ।
तारा सुतारिया के पिता हिमांशु सुतारिया नामी बिजनेसमैन हैं। तारा और उनकी बहन दोनों ही ने क्लासिकल डांस स्कूल, आधुनिक नृत्य ,क्लासिकल बेले और लैटिन अमेरिकी डांस में स्कूल ऑफ क्लासिकल बैले और वेस्टर्न डांस रॉयल अकैडमी आफ डांस इंग्लैंड और इंपीरियल सोसायटी फॉर टीचर्स ऑफ डांसिंग इंग्लैंड से प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
तारा सुतारिया एक पेशेवर गायिका भी हैं और उन्होंने 7 साल की उम्र से कई प्रतियोगिताओं और ओपेरा में गाया भी है। इसके अलावा उन्होंने सेंट एंड्रयूज कॉलेज ऑफ आर्ट से मास मीडिया के क्षेत्र में स्नातक की डिग्री भी प्राप्त किया।
Tara Sutaria Physical stats :-
तारा सुतारिया एक आकर्षक शरीर की स्वामिनी है। उनकी लंबाई सेंटीमीटर में करीब 165 सेंटीमीटर और फुट-इंच में 5 फुट 5 इंच है। उनका वजन करीब 55 किलोग्राम है और उनके शरीर का माप 32 26 34 है । उनके बालों का रंग भूरा है और आंखों का रंग गहरा भूरा है।
Tara Sutaria Family/husband:-
कभी सार्वजनिक रूप से यह बात सामने नहीं आई पर विनोद मेहरा (Vinod Mehra) के बेटे रोशन मेहरा (Roosan Mehra) से उनका लंबा अफेयर रहा है।
Tara Sutaria Career :-
तारा सुतारिया के जीवन की शुरुआत 7 साल में ही हो गई थी।तारा ने डिजनी चैनल इंडिया के साथ एक वीडियो जौकी के रूप में शुरुआत की। इसके अलावा तारा ने फिल्मों, विज्ञापनों और अन्य चीजों के लिए संगीत रिकॉर्ड करने का काम भी किया है ।उनका गीत स्लीपिंग थ्रू माय फिंगर्स प्रसिद्ध है।
उन्होंने द सूट लाइफ ऑफ करन एंड कबीर मैं विनी और ओय जस्सी में जस्सी की अपनी भूमिकाओं के लिए काफी शोहरत बटोरी। 2019 में आई फिल्म अलादीन में तारा राजकुमारी जैस्मिन के किरदार के लिए चुने गए अभिनेत्रियों में से थी लेकिन अंत में वह भूमिका नाओमी स्कॉट को मिली।
उन्होंने रेल पद्मसी के म्यूजिकल ग्रीस के निर्माण में सैंडी की मुख्य भूमिका भी निभाई है। उन्होंने लंदन ,टोकियो ,लवासा और मुंबई में कई प्रसिद्ध सफल एकल संगीत कार्यक्रम रिकॉर्ड किए और उनका प्रदर्शन भी किया। वह एक दशक से अधिक समय तक एनसीपीए में गाने वाली स्टॉप गैप चोराल एंसेंबल के लिए एकल कलाकार भी रही है
वह टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे के साथ पुनीत मल्होत्रा की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आए जिसमें वार्षिक स्कूल चैंपियनशिप जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा को दिखाया गया है। इसमें उन्होंने मियां चावला का किरदार निभाया था जोकि टाइगर श्रॉफ की बचपन की प्रेमिका थी।
ALSO READ:-Anushka Sen ( अनुष्का सेन ) Biography, Height, BoyFriend, Age, Family, Award in hindi
इसके अलावा वह सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के साथ मिलन लूथरिया की फिल्म तड़प में भी दिखाई देंगी। तारा ने कई टेलीविजन सीरियलों में भी काम किया है जिसमें 2010 में आया बिग बड़ा बूम, 2012 में आई बेस्ट ऑफ लक निक्की और 2013 में आई शेक इट अप प्रमुख है।
Tara Sutaria Awards :-
तारा सुतारिया को मिले हुए पुरस्कारों के बारे में कोई ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है लेकिन फिर भी वह गायक श्रेणी में 2008 के पोगो अमेजिंग किड्स अवॉर्ड्स में शीर्ष सात फाइनलिस्ट में से थी।
Tara Sutaria Luxury Cars :-
सुतारिया को कारों और बाइक का बहुत शौक है। हम उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू में महंगी कार और बाइकों के साथ देख चुके हैं ।इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर उनका कार प्रेम जग जाहिर है।
Tara Sutaria networth:-
तारा सुतारिया की नेटवर्थ 2019 के हिसाब से करीब 1 मिलियन डॉलर आंकी गई है। ऐसा होना स्वाभाविक भी है तारा एक जाना माना नाम जो है।
Tara Sutaria Unknown facts:-
- अमिताभ बच्चन तारा सुतारिया की फेवरेट एक्टर है।
- उनका फेवरेट गाना है आई विल ऑलवेज लव यू जोकि व्हिटनी हॉस्टन ने गाया है।
- उनका फेवरेट कलर लाल है और उनके पसंदीदा म्यूजिशियंस बारबरा स्ट्रेसिंड और व्हिटनी हॉस्टन है।
- तारा सुतारिया पहले शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने नजर आने वाली थी लेकिन स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू की डेट मिल जाने के कारण ऐसा संभव नहीं हुआ।
- तारा सुतारिया की आवाज को हम तारे जमीन पर और गुजारिश में देख और सुन चुके हैं।
ABOUT THIS POST
आज मैंने आपको इस पोस्ट में आप सबकी पसंदीदा अभिनेत्री Tara Sutaria Biography, Height, BoyFriend, Age, Family, Award in hindi के बारे में विस्तार से बताया मुझे यकीन है की ये पोस्ट आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी अगर आपको ऐसी ही और पोस्ट कहिये तो आप हमे भी कमेंट करके बता सकते हैं जो आप ब्त्योगे वो हम आपके आगे लाके रख देंगे
THANKS DOSTO
मेरा नाम Tinku Kaushik है मैं PyariHindi.com का Owner हूँ मैंने अभी अभी अपनी Graduation पूरी की है। उसके बाद मैंने ये Website शुरू की । ये website इसलिए Start की है ताकि में आप सब तक Latest Update पहुंचा सकूँ । मैंने ये वेबसाइट Biography को लेकर बनाई है। इसमें आपको Actors, Actress , Singers और क्रिकेटर्स आदि की बायोग्राफी देखने को मिलेगी और मैं आप सब तक Upcomming Update पहुंचाता रहता हूँ । हमारे साथ जुड़े रहें और हमे Support करते रहें। “धन्यवाद “
[…] ALSO READ:-Tara Sutaria Biography, Height, BoyFriend, Age, Family, Award in hindi […]