Vidyut Jammwal Biography In Hindi
विद्युत जामवाल एक जाने माने भारतीय अभिनेता हैं। जो अपनी हर फिल्म में अभिनय करने में जान लगा देते हैं और अपना 100% देते हैं। विद्युत जामवाल हिंदी फिल्मों में ही नहीं बल्कि तमिल और तेलगु फिल्मों में भी काम करते हैं। विद्युत जामवाल का नाम दुनिया के पोपुलर मार्शल आर्टिस्ट में आता है।

विद्युत जामवाल एक स्टंट मेन भी है। विद्युत की अभी अभी हाल ही में एक बहुत अच्छी फिल्म आई है। जिसका नाम “खुदा हाफिज “ है। आपको बतादूँ कि विद्युत जामवाल ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत “फ़ोर्स “ फिल्म से की थी। जो लोगों द्वारा बहुत पसंद की गयी। आज की इस पोस्ट में “ विद्युत जामवाल biography in hindi “ को विस्तार से बतायेंगे। इस पोस्ट को आप अंत तक पढ़ें।
विद्युत जामवाल wiki / bio
विद्युत जामवाल का जन्म 10 दिसम्बर 1980 को जम्मू कश्मीर , भारत में हुआ। विद्युत जामवाल की माता का नाम “ विमला जामवाल “ जी हैं। विद्युत जामवाल के पिता जी भारतीय सेना में एक अधिकारी के रूप में सेवा करते थे। विद्युत जामवाल के दो और भाई बहन हैं।
ये अपने माता पिता की तीन संतानों में से एक है। विद्युत जामवाल के पिता भारतीय सेना में होने के कारण उनकी पोस्टिंग अलग अलग जगह में होती और उनके साथ विद्युत जामवाल को भी जाना पड़ता था और वो उनके साथ ही रहते थे।।
विद्युत जामवाल ने अपनी परम्भिक शिक्षा केरला के पलक्कड आश्रम में हासिल की। इसके बाद विद्युत जामवाल के पिता जी की पोस्टिंग हिमाचल हो गयी। तब विद्युत जामवाल ने अपनी आगे की पढाई आर्मी पब्लिक स्कूल ,डगशाई हिमाचल प्रदेश से पूरी की थी।
इसके बाद विद्युत जामवाल ने मार्शल आर्ट में अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की जब विद्युत जामवाल और उनकी फॅमिली केरला में रहती थी। तब विद्युत ने अपनी शिक्षा पल्लक्क्ड के एक आश्रम में कल्रिपय्ट्टू में परीक्षण हासिल किया। जब उन्होंने ये शिक्षा हासिल की तब उनकी उमर केवल तीन साल थी।

जहाँ वो शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। वही आश्रम उनकी माँ द्वारा चलाया गया था। इसलिए उन्होंने वहां पे अनेकों युद्धाओं के बारे में शिक्षा हासिल की। इस युद्ध की परीक्षा के लिए विद्युत जामवाल को अनेकों देशों की यात्रा करनी पड़ी। विद्युत जामवाल का मन्ना है कि कल्लिपयाटु एक ऐसी मार्शल आर्ट कला है।
जो सभी मार्शल आर्ट्स का आधार है। जब विद्युत जामवाल ने मार्शल आर्ट्स में डीग्री हासिल कर ली। तो उनको 25 से अधिक देशों की यात्रा करके अपनी कला का प्रदर्शन करना पड़ा। जो विधुयुत के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ ।
विद्युत जामवाल physical appearence
विद्युत जामवाल की ऊंचाई 5 फीट 11 इनचेस हैं। अगर उनके वजन की बात करें तो उनका वजन 78 किलोग्राम है। विद्युत जामवाल 2020 में 39 साल के हो चुके हैं।
उनके बालों का रंग काला है। विद्युत जामवाल के अफ्फिअर्स और शादी के बारे में बात करें तो विद्युत जामवाल अभी तक कुवारें ही है। आज तक कभी ऐसा नहीं सूना गया की उनका किसी अभिनेत्री के साथ अफ्फिअर्स है या वो किसी को डेट कर रहें हैं ।
विद्युत जामवाल career
वर्ष 2000 में विद्युत जामवाल ने ग्लैंडर्स में एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जो एक मोडलिंग मैगज़ीन के लिए काम करती थी और प्रतियोगिता भी करवाती थी। यह विद्युत जामवाल के लिए एक गोल्डन चांस था।
आपको बतादूँ कि विद्युत जामवाल 1996 से दिल्ली में एक मोडल के रूप में काम करते थे। साथ ही विद्युत जामवाल अभिनेता बनने के लिए अभिनय भी कर रहे थे। काफी समय ऐसे ही चला गया था। परन्तु जामवल को कहीं कुछ उम्मीद की किरण नहीं दिख रही थी।
तब विद्युत जामवाल को एक ऐसा मौका मिला। जिससे उनको एक चिंगारी मिल गयी। विद्युत जामवाल को एक तेलगु फिल्म में काम करने को मिला। उस तेलगु फिल्म का नाम “ शक्ति “ था। यह विद्युत जामवाल की पहली फिल्म थी जिसमे विद्युत जामवाल ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया ।
बहुत मुश्किलों और कड़ी मेहनत के बाद विद्युत जामवाल की किस्मत में वो मौका आया जहाँ उन्होंने अपना बॉलीवुड में डेव्यु किया। विद्युत जामवाल ने एक ऑडिशन के बाद निशिकांत कामत की फिल्म “फ़ोर्स “ में काम किया। जो एक एक्शन और romantic फिल्म थी।
इस फिल्म में विद्युत जामवाल ने विष्णु नाम के एक negative किरदार को निभाया था। इस फिल्म के मुख्या किरदारों की बात करें तो जॉन अब्राहम और एंजलिना डिसूजा ने इस फिल्म में मुख्या किरदारों के रूप में नजर आये थे।
इस फिल्म में विद्युत जामवाल ने अपनी फिटनेस और बॉडी को मेन्टेन रखा। इसी वजह से उसकी सब ने बहुत सरहना की और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पे हिट साबित हुयी। मार्शल आर्ट्स की वजह से विद्युत जामवाल को बॉलीवुड में एक अलग ही पहचान मिल गयी।
इसके बाद विद्युत जामवाल ने बहुत अच्छी अच्छी फिल्मो में काम किया और अब वो अच्छे अभिनय के साथ एक उच्च कोटि के अभिनेता बन गये हैं। उनको सब लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।
विद्युत जामवाल unkown facts
- विद्युत जामवाल शराब और दुम्र्पान से कोसों मिल दूर हैं वो अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखते हैं।
- विद्युत जामवाल का जन्म एक सेना प्रमुख अभिकारी के घर पे हुयी इसी वजह से विद्युत को पुरे भारत की यात्रा करनी पड़ी।
- विद्युत जामवाल की माँ जी की बात करें तो जब वो जम्मू कश्मीर में रहते थे। तब उनकी माँ को पूर्व मिस जम्मू कश्मीर के ख़िताब से नवाज़ा गया था।

- विद्युत जामवाल ने 3 साल की उम्र तक ही मार्शल आर्ट्स को सीखना शुरू कर दिया था। यह एक बच्चे के लिए काफी मुशिकल कार्य था ।
- जब विद्युत जामवाल बहुत छोटे थे तब उनके पिता जो सेना अधिकारी थे उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
- फ़ोर्स फिल्म जो एक तमिल फिल्म की रीमेक थी विद्युत जामवाल ने सबसे पहले उसी फिल्म में काम किया था।
- विद्युत जामवाल ने वर्तमान ने एक कौर्स शुरू किया है। जिसमे वह लड़कियों को स्वयं की रक्षा करने के लिए बताते और उनको सिखाते हैं।
About This Post
आज की इस पोस्ट में मैंने आपको “विद्युत जामवाल की बायोग्राफी इन हिंदी “ को विस्तार से बताया। कैसे उन्होंने अपनी निजी जिन्दगी में संघर्ष किया। जब उनके पिता जी की मृत्यु हो चुकी थी।
ALSO READ:-नानी (अभिनेता ) का जीवन परिचय, हाइट, वाइफ, उम्र , करियर, परिवार, दोस्त आदि और अन्य
उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपको यह पसंद आई है तो हमे कमेंट के माध्यम से अपने विचार दें। ताकि हम आपके लिए ऐसी ऐसी और अधिक से अधिक पोस्टें लाते रहें।
THANKS DOSTO
मेरा नाम Tinku Kaushik है मैं PyariHindi.com का Owner हूँ मैंने अभी अभी अपनी Graduation पूरी की है। उसके बाद मैंने ये Website शुरू की । ये website इसलिए Start की है ताकि में आप सब तक Latest Update पहुंचा सकूँ । मैंने ये वेबसाइट Biography को लेकर बनाई है। इसमें आपको Actors, Actress , Singers और क्रिकेटर्स आदि की बायोग्राफी देखने को मिलेगी और मैं आप सब तक Upcomming Update पहुंचाता रहता हूँ । हमारे साथ जुड़े रहें और हमे Support करते रहें। “धन्यवाद “
Leave a Reply